Friday 16 February 2018

कविताः भावों का अपराधबोध

वह मन था मेरा,
डूब नहीं पाया जिसमें
सूरज अब तक।
वह मन था मेरा
जहाँ झरोखों से रक्तिम
आकाश हमेशा दिखलाई पड़ता है।
वह मन था मेरा
निशा तिमिर में स्वप्नदीप
जो बाल,
दिवाली हर दिन जीता है।
वह मन था मेरा
सागर तट पर बनी रेत की ढूह।
नहीं वह पुष्प, जिसे
शूलों के पहरे मिले हुए हैं,
वह मन था मेरा
अगिन बार लुटता है जिसका पराग।
वह मन था मेरा,
दहक रहा जो प्राची नभ
के ललाट पर
दुनिया कहती जिसे आग।
वह मन था मेरा
हर अ-अपराजित सङ्गर-सैनिक।
सागर तट की,
आगे बढ़ती
बढ़कर पीछे वापस जाने वाली
धारा।
वह मैं था, मन था मेरा, जिसमें
सब जीते, मैं हारा।

बड़ी वेदना है
सरिता का तट में बंधित होना,
कि रहे सुरक्षित
ग्राम्य-विपिन की मर्यादा।
बड़ी वेदना है
सूरज का जलना,
शशि का शीतल होना।
बड़ी वेदना है
निद्रित आँखों का
स्वप्नलोक-प्रतिरोध।
बड़ी वेदना है
अपनी ही
राहों में अपना अवरोध।
बड़ी वेदना है
ख़ारिज करना ह्रदय पत्र
पर लिखित शोध।
बड़ी वेदना है
अपने ही
भावों का अपराधबोध।
बड़ी वेदना है
दिल के मीठे मंथन का
जल खारा।
बड़ी वेदना है,
मेरे ही दांव, मेरे चौसर-पासे पर
सब जीते..
...मैं हारा।

Sunday 11 February 2018

कविताः लौट चलें क्या

समय बहुत है अभी न बीता,
लौट चलें क्या!

अभी खून में तुम्हारे घर की
महक ज़रा भी घुली नहीं है।
अभी सांस भी शरद ओस की
सुधा-वृष्टि से धुली नहीं है।
अभी अकेली ही है, किसी से
मनस-चिरइया मिली नहीं है।
अभी है गीली मृदा मोह की,
हृदय की खिड़की खुली नहीं है।

अभी न प्रतिद्वंदी न धावक,
न हर्षाहर्षित न मन सभीता,
लौट चलें क्या!

अभी न रण में रक्त बहुत है
अभी न परिचय जीत-हार से।
अभी न निंदा का रस चखा है
अभी न परिचय पुरस्कार से।
अभी न सावन-बसन्त देखा
अभी न पतझड़ के पर्ण देखे।
अभी न दिन-रात पल्ले पड़े हैं
अभी न दुनिया के बहु-वर्ण देखे।

समर शुरू है कि इससे पहले
श्रीकृष्ण कर दें आरम्भ गीता,
लौट चलें क्या!

बनारसः वहीं और उसी तरह

फोटोः शिवांक बनारस की चारों तरफ की सीमाएं गिनाकर अष्टभुजा शुक्ल अपनी एक कविता में कहते हैं कि चाहे जिस तरफ से आओ, लहरतारा, मडुआडीह, इलाहाबा...